भारत सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बहिष्कार पर सहमत हो गए, तो आईसीसी वर्ल्ड कप के मीडिया अधिकार धारक स्टार इंडिया को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. हालांकि स्टार इंडिया अन्य बीमा पॉलिसियां खरीदकर संभावित नुकसान से खुद को बचा सकता है.
क्रिकेट के दीवाने देश के प्रशंसक पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने और उसके बाद की गतिविधियों के मद्देनजर पाकिस्तान से मैच का बहिष्कार करना चाहते हैं. भारत 16 जून को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना लीग मैच नहीं खेलता है, तो स्टार इंडिया को विज्ञापन राजस्व मामले में कम से कम 100-120 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.
ब्रॉडकास्टर ने न्यू इंडिया एश्योरेंस, यूनाइटेड इंडिया और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस से विश्व कप के लिए करीब 1,500 करोड़ रुपये का बीमा कराया है. इकोनॉमिक्स टाइम्स ने करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि न्यू इंडिया एश्योरेंस स्टार इंडिया के लिए प्रमुख बीमाकर्ता है. एक मैच रद्द होने के कारण विज्ञापन हानि को कवर करने वाली यह 1,457 करोड़ रुपये की पॉलिसी है.
इस पॉलिसी में विश्व कप में खेले जाने वाले सभी मैच शामिल हैं. हालांकि, प्रसारक को आतंकवाद के जोखिम के लिए एक अलग पॉलिसी खरीदनी होगी. न्यू इंडिया एश्योरेंस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. यूनाइटेड इंडिया एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ सह-बीमाकर्ता है.
मौसम का हाल तथा आपदाओं के कारण भाग नहीं लेने वाली टीमों की वजह से मैच रद्द होने की स्थिति में यह पॉलिसी कवर करेगी. लेकिन 'मैच बहिष्कार का जोखिम' इस पॉलिसी में शामिल नहीं है. इस साल वर्ल्ड कप मैच में तीन महीने बाकी हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि स्टार इंडिया बहिष्कार के जोखिम को कवर करने के लिए आतंकवाद से जुड़ी 'बायकॉट कवर पॉलिसी' खरीद सकता है.
पिछले वर्ल्ड कप में 15 फरवरी 2015 को खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच से अनुमानित विज्ञापन राजस्व 93 ब्रांडों से 100-110 करोड़ रुपये था, और उस मैच को ऐतिहासिक 28.8 करोड़ दर्शकों ने देखा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार 1993 में भारतीय टीम के लिए पॉलिसी ली थी. विश्व कप की बात करें, तो उसने 1996 के वर्ल्ड कप से बीमा पॉलिसी लेनी शुरू की.
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया है कि उनके लड़ाकू विमान ने भारत के कई इलाकों में बमबारी की है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद भारत को बताना था कि हमारी सेना में दम है. पाकिस्तानी सेना दावा कर रही है कि उन्होंने भारत के दो पायलटों को अपनी हिरासत में लिया है.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने कहा कि हमने अपनी स्ट्राइक में कोशिश की थी किसी को नुकसान ना पहुंचे. हमने 6 टारगेट तय किए थे, जिसके बाद हमने स्ट्राइक किया. बिम्बरगरी समेत कई इलाकों में हमने टारगेट किया. हम बस ये बताना चाहते थे कि हम सबकुछ कर सकते हैं, लेकिन इलाके में शांति के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हम शांति चाहते हैं युद्ध नहीं करना चाहते हैं. पाकिस्तान के एक्शन के बाद भारत के दो जहाज LoC पर कर पाकिस्तान की सीमा में आए, हमने दोनों को निशाना बनाया. एक भारत की जमीन पर और दूसरा पाकिस्तान की जमीन पर गिरा, दो पायलट को गिरफ्तार किया गया है एक घायल है और दूसरा गिरफ्त में है. उनके पास से कई कागजात मिले हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
独家对话王广发:国内疫情的反弹风险点在哪?
中新网北京4月20日电(杨雨奇)绥芬河口岸告急 4月中旬, 色情性&肛交集合 全球多个疫苗团队 色情性&肛交集合 宣布取得进展的同时, 色情性&肛交集合 中国宣布第一波疫情已经得到控制, 色情性&肛交集合 中国在全球的新冠研究 色情性&肛交集合 的临床试验立项占比从 色情性...
-
सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी अयोध्या के राम मंदिर बनाने के मुद्दे को लेकर नब्बे के दशक में केंद्र में आई थी. हालांकि वो अपने इस वायदे को पू...
-
犯罪嫌疑人张轶凡为妻子买的一份人寿保险 ,受益人是他自己。受访者 供图一家三口赴泰旅游,女子“溺水”有蹊跷 位于泰国普吉岛的帕瑞莎酒店, 是一家别墅式旅游酒店 。2018年10月29日晚,张洁被发现死于这家酒店的一个泳池内。 出事之前,张洁和丈夫张轶凡带着未满2岁...
-
पटना [जागरण टीम]। नवरात्रि के दौरान अंधविश्वास में हैवान बने बिहार के बांका में एक दंपती द्वारा अपने मासूम बेटे की बलि की चर्चा अभी जारी ...
No comments:
Post a Comment